कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मई को सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर थीम पार्क में एक ऐतिहासिक और विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंच रहे है। इस जनसभा से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी के साथ-साथ आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में भी सीधा प्रभाव पड़ेगा और इस जनसभा से सभी प्रत्याशियों की जीत का मार्जिन भी बढ़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2019 की फिजा को रंग देने और सभी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के उदेश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मई को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की धरा पर आ रहे है। इस आगमन को लेकर थीम पार्क में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश वासियों को सम्बोधित करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने के लिए पहुंचेंगे। इस जनसभा में आसपास लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी शामिल होंगे। इस जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और गांव-गांव और वार्डों में जाकर रैली के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: