फरीदाबाद, 19 अप्रैल। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के  गांव जाजरू में शुक्रवार को लोगों द्वारा महापंचायत की गई और यह महापंचायत बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को समर्थन देने के लिए की गई। महापंचायत में मनधीर सिंह मान पहुंचे तो ग्रामीणों का दर्द छलक उठा। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अभी तक  राजनेताओं ने सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया है इसलिए अब वह फिर से किसी पर भरोसा करके और 5 साल खराब नहीं करना चाहते । ग्रामीणों ने महापंचायत करके  फैसला लिया है कि पूरा गांव युवा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को तन मन धन से समर्थन करता है और भारी मतों से जीत भी दिलाएंगे।
 उल्लेखनीय है कि 2019 का लोकसभा चुनाव अब पूरे चरम पर है  ऐसे में  मतदाताओं ने भी अपने अपने मतों का सही जगह पर प्रयोग करने के लिए मन बना लिया है जिसका सीधा सीधा नजारा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के गांव जाजरू में देखा गया, जहां ग्रामीणों ने महापंचायत की और महापंचायत में फैसला लिया कि बसपा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को तन मन धन से  समर्थन देंगे । 
इस महापंचायत में युवाओं की संख्या अधिक दिखाई दी और युवाओं ने  साफ तौर पर कहा कि उनके गांव वालों को अभी तक सत्ता में रहने वाली हर पार्टी के नेता ने सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया है और फिर से अब  ग्रामीण धोखा खाने की हालत में नहीं है इसलिए फैसला लिया गया है कि समाजसेवी युवा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। वहीं ग्रामीणों का समर्थन देखकर मनधीर सिंह मान को और हौसला मिला है और उन्होंने कहा है कि जिस तरह से गांव गांव में ग्रामीणों का उन्हें समर्थन मिल रहा है इससे उन्हें अब उम्मीद है कि दो बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त होने से भी नहीं बचा पाएंगे।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता फरीदाबाद की समस्याओं को लोकसभा स्तर पर उठाकर इसे जिले को एनसीआर में सबसे अव्वल जिला बनवाने की रहेगी। 
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: