फरीदाबाद, 12 अप्रैल। फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीएसपी और एलएसपी गठबंधन के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान ने शुक्रवार को ओल्ड फरीदाबाद में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से जिताने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होते हुए कहा कि उन्होंने चुनावों के लिए कमर कस ली है और पूरी मेहनत से जन जन तक पहुंचकर मनधीर सिंह मान को वोट दिलाएंगे, जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया है कि कार्यकर्ता मनधीर सिंह मान को संसद में पहुंचाने के बाद ही चैन से सोएंगे। इस मौके पर बसपा-लोसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जनसेवक के रुप में जनता के बीच जा रहे है और जनता कांग्रेस-भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुके है और अब बदलाव का मन बना चुकी है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज छत्तीस बिरादरी के लोग उन्हें समर्थन दे रहे है और उन लोगों के आर्शीवाद से ही वह फरीदाबाद से विजयी होकर संसद पहुंचेंगे और इस जिले की समस्याओं की आवाज को एक लायक बेटे की तरह उठाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा व कांग्रेस जातिवाद के नाम पर वोट मांगते है परंतु वह लोगों को बांटने का नहीं बल्कि जोडऩे का काम करते है और पिछले दसियों वर्षाे से वह क्षेत्र की सेवा में समर्पित भावना से काम कर रहे है और अब समय आ गया है, जब जनता उन्हें वोट रुपी आर्शीवाद देकर सफल बनाएगी। मनधीर मान ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा में 5 रैलियों को संबोधित करेंगी और उसके बाद पूरे प्रदेश में बसपा-लोसपा गठबंधन की ऐसी लहर चलेगी जो भाजपा को सत्ताविहिन करके ही थमेगी।


Post A Comment:
0 comments: