नई दिल्ली: दो-तीन दिन से हरियाणा के आम आदमी पार्टी के नेता बहुत खुश थे। किसी अख़बार में खबर छपती थी कि कांग्रेस हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करेगी तो उसे आम आदमी पार्टी के प्रदेश के बड़े नेता अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे लेकिन आज सारे अरमान चकनाचूर हो गए। देखें एक स्क्रीन शॉट जब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक पोस्ट अपने ट्विटर पेज पर की थी।
अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में कांग्रेस किसी पार्टी से समझौता नहीं करेगी। हरियाणा में अकेले ही सभी 10 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। सुरजेवाला के इस बयान से आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है। अब आम आदमी पार्टी के बयान का इन्तजार किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: