चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हरियाणा आए राहुल गांधी ने यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम का नाम लेकर कहा कि हिंदुस्तान के सब चौकीदार ईमानदार हैं। बस एक चौकीदार चोर है। राहुल ने कहा कि हम सब चौकीदार नहीं हैं। आप (मोदी) ने कहा था कि आप चौकीदार बनना चाहते हैं, एक चौकीदार चोर है। आप बाकी को चोर मत बनाइए। जनसभा में संबोधन के दौरान राहुल ने भाषण के बीच-बीच में खुद चौकीदार चोर है के नारे लगाए।
भाषण के अंत में राहुल गांधी गलती से 72 हजार रुपए सालाना की बजाए 72 हजार रुपए महीने देने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 72 हजार रुपए महीना गरीबों को देगी जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने काम्बोज ढाबे पर भोजन भी किया जिसका वीडियो और तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की गईं हैं। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके साथ दिखे। कुलदीप बिश्नोई ने भी आज यात्रा ज्वाइन किया और राहुल के साथ दिखे।
72000 per month...😐— Chowkidar Neetu Garg (@NeetuGarg6) March 29, 2019
I am quitting my job and sit at home if @RahulGandhi reconfirm that he is giving Rs 72000 per month.
My vote for #MurkhoKaSardar pic.twitter.com/mjZFmn1aJU
Post A Comment:
0 comments: