फरीदाबाद: शहर के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सारन गांव में शुक्रवार शाम एक परिवार के कई सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले के बाद सारन थाना पुलिस ने कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कई लोगों के एफआईआर में नाम लिखे हैं जबकि 30 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में जगबीर उर्फ़ जग्गा, अमित, राजू, राम डी जे का लड़का, अजय, जीतू नैन, आसिफ, आमिर, चाँद कुरेशी व आकाश का नाम है। एफआईआर नंबर 112 में इन लोगों पर धारा 148,149,323,341,427,452,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला गौरव पुत्र समयवीर सिंह निवासी गांव सारन ने दर्ज करवाया है।
Post A Comment:
0 comments: