फरीदाबाद। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज कांग्रेसी नेताओं ने सेक्टर-12 स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर इंदिरा गांधी शताब्दी कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने अमर बलिदानियों को शत-शत नमन करते हुए कहा कि आज हर देशवासी के लिए यादगार दिन है क्योंकि आज के ही दिन सन् 1999 में भारत माता के वीर सपूतों ने कारगिल युद्ध में टाईगर हिल पर तिरंगा फहराकर हमें गौरवान्वित कराया था इसलिए हर वर्ष 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कारगिल फतेह को 18 वर्ष बीत चुके है, इसके बावजूद पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है और जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर भाजपा सरकार की चुप्पी एक सोचनीय विषय बनता जा रहा है।
विकास चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पूर्व 56 ईंच का सीना दिखाकर पाकिस्तान को मुंंहतोड़ जवाब देने और पाकिस्तान के सैनिकों के दस सिर लाने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे परंतु प्रधानमंत्री बनने के तीन वर्ष बाद भी उनके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही न किया जाना हर देशवासी को निराशा की ओर धकेल रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि कितने दुर्भागय की बात है कि आज कारगिल विजय दिवस होने के बावजूद सत्तारुढ़ भाजपा का कोई नेता शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा, जबकि यही भाजपा नेता मंचों पर शहीदों व सैनिकों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर केवल लोगों की भावनाओं को आहत कर वोट की राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हर देशवासी को सैनिकों के प्रति अपनी कत्र्तज्ञता व्यक्त करनी चाहिए क्योंकि सैनिकों का बलिदान राष्ट्र का जीवन होता है और ऐसे दिवसों पर सरकार को जिलास्तरीय आयोजन करके शहीदों को याद करना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके और वह देश की सेवा में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर रवि तनेजा, मनोहर गुगलानी, रंजीत रावल, राजू धारीवाल, ब्रहमप्रकाश गोयल, सुनील यादव, इंद्रीश खान, नित्ता पहलवान, सोनू बडग़ुर्जर, योगेश शर्मा, आशीष सिंह, मनोज गुप्ता, राजीव ग्रोवर सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: