फरीदाबाद, नगर निगम कर्मचारियों ने आज एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को लेकर उनके आवास पर प्रदर्शन किया | कर्मचारी हरियाणा सरकार से सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों का पूरा करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ईपीएफ व ईएसआई को राशि खातों में जमा करने, ठेकाप्रथा समाप्त करने, समान काम-समान वेतन की नीति लागू करने व संघ द्वारा दिए गए 18 सूत्रीय मांग पत्र का समाधान करने की मांग कर रहे थे।
लगभग 11 हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते विधायक आवास पर पहुंचे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विधायक भड़ाना ने कहा कि वो उनकी मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे | विधायक भड़ाना ने कहा कि आप लोग हड़ताल ज्यादा करते हैं थोड़ा काम पर भी ध्यान दिया करें | उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज हैं इसलिए मैं आपके साथ हूँ लेकिन आप लोग शहर के लोगों के बारे में भी सोंचा करें जहां सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है हर कोई परेशान रहता है शहर में हर जगह गंदगी के ढेर लगे हैं | देखें एक वीडियो
Post A Comment:
0 comments: