नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अपराधी अब भी बेख़ौफ़ बारदातें कर रहे हैं, हर तरह के अपराध उसी तरह जारी हैं जैसे पहले जारी थे बल्कि सूत्रों की मानें तो प्रदेश में पहले से ज्यादा अपराध हो रहे हैं | तकरीबन हर रोज हत्याएं, दुष्कर्म और छेड़छाड़, लूटपाट जैसी घटनाओं से योगी सरकार निशाने पर है | ताजा जानकारी के मुताबिक़ एक बड़ी बारदात प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुई है जहां कल रात्रि एक ठेकेदार की गोलीमारकर हत्या कर दी गई है | इलाहबाद के सिविल लाइन में कल रात्रि ठेकेदार धीरज सिंह की हत्या की गई |
धीरज सिंह रिटायर्ड डीआईजी के पुत्र बताये जा रहे हैं | उन्हें एजी दफ्तर के सामने अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है | धीरज की हत्या के बाद सिविल लाइन क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है | पुलिस रात्रि को ही मौके पर पहुंच गई थी लेकिन अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है | जांच जारी है |
Allahabad (UP): A contractor Dhiraj Singh, son of retired DIG stamp, shot dead in front of AG office in Civil Lines area, last night.— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2017
Post A Comment:
0 comments: