नई दिल्ली/ भोपाल 11 जून: देश भर में किसान आंदोलन की आग भड़कती जा रही है वहीं सोशल मीडिया पर मंदसौर के उन किसानों को बड़ा दिलवाला बताया जा रहा है जिनके परिजन हिंसा में मारे गए फिर भी चार मृतक किसानों के परिजन कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास स्थल पर पहुंचे और भावुक होते हुए कहा सीएम साहब आप अपना उपवास तोड़ दें | हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर देश में आग भड़क रही है वहीं मारे गए किसानों के परिजन इतना बड़ा दिल दिखा रहे हैं |
मालुम हो कि मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 4 किसानों के परिजनों ने कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात की | मुलाकात के दौरान शिवराज भी भावुक हो गए | पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रोकर उपवास तोड़ने की अपील की | पीड़ित परिवार की अपील पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब तक प्रदेश में शांति बहाली नहीं हो जाती, उपवास नहीं तोड़ूंगा | किसानों के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दोषियों को सज़ा दिलाने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए | पढ़े सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं |
Families of four farmers who died in #Mandsaur police firing, meet CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal requesting him to call off his fast. pic.twitter.com/gVzs5H8oi2— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
— mkg (@imanishag) June 10, 2017
This will definitely gives #Congress a pain 😂— Abhishek Singh 🇮🇳 (@AbhishekUSAS) June 10, 2017
— ____प्रियांश____ 🌐 (@priyansh2106) June 10, 2017Wtf is happening in this world 😂
Post A Comment:
0 comments: