New Delhi 07 June 2017: हैदराबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर तेलांगना के जनगांव से एक अनोखी खबर आ रही है जहां एक व्यक्ति को सपने में शिवलिंग दिखा तो उसने हाइवे खोद डाला जिस कारण कई किलोमीटर तक जाम लग गया | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मनोज नाम के युवक को कई साल पहले सपने में शिवलिंग दिखा था और लगभग तीन सालों से वो सड़क खुदवाने की बात कर रहा था | मनोज हर रोज उसी जगह पर जाकर पूजा करता था | मनोज ने जब ज्यादा जोर दिया तब गांव के सरपंच व् अन्य लोग राजी हो गए और सड़क खोदने पर सहमत हो गए |
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: