नई दिल्ली/ पटना 6 जून: बिहार से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां एक शादी समारोह में कुछ कुर्सियां चोरी हो गईं थीं और इस मामले में दो युवकों को पकड़ा गया और उन्हें पीटकर उल्टा लटका दिया गया | मामला बिहार के कैमूर जिले का है जहाँ कुर्सी चोरी के आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले न करने के बजाय लोग वहीं उन्हें सजा देने लगे | पहले उन्हें जमकर पीटा गया और उसके बाद दोनों युवको को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया गया | दोनों युवक गांव के ही बताये जा रहे हैं |
बताया जा रहा है कि शादी समारोह से कुल पांच कुर्सियां चोरी हुईं थी | ये कुर्सियां एक टेंट हाउस से मंगाई गईं थीं | टेंट हॉउस किसी महंगू नामक व्यक्ति का था जब उसे कुर्सी चोरी के बारे में बता चला तो उसने जांच पड़ताल कर इन युवकों को पकड़ा और इस तरह की सजा दी | सजा के बाद युवक डरे हुए थे इसलिए युवकों ने पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की लेकिन जब किसी ने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की तब पुलिस हरकत में आ गई | इसके बाद दोनों युवकों ने महंगू और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई | मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | हालांकि महंगू और दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है |
Post A Comment:
0 comments: