फरीदाबाद 21 मई: फरीदाबाद के अरावली क्षेत्र में अवैध निर्माण जारी हैं | हाल में एक अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के पिता ने कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण किया था जिसे विभाग ने ढहा दिया | अब एक जाने में स्कूल में अवैध निर्माण चल रहा था | विरेन्द्र शर्मा फारेस्ट गार्ड ऑफिसर फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सूरजकूण्ड फरीदाबाद में अभियोग न0 308/17 धारा 188 आई.पी.सी. 4/5 PLPA Act के अधीन अंकित हुआ है |
शिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 18.05.17 को धनसिहं भड़ाना द्वारा अरावली पब्लिक स्कूल में कोर्ट के आदेश की अवेहलना कर अवैघ निर्माण करने बारे अंकित कराया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: