Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में ‘खेल महाकुंभ’ का होगा आयोजन, हजारों खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
चण्डीगढ़, 26 मई- हरियाणा में खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष सितंबर और अक्तूबर मास के दौरान ‘खेल महाकुंभ’ का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ के दौरान खंड, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव प्राधिकरण के शासी निकाय की बैठक में यह जानकारी दी गई। 

बैठक में बताया गया कि विजेता टीमों और खिलाडिय़ों को भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार पुरस्कार राशि दी जाएगी। खेल महाकुंभ का समापन समारोह 31 अक्तूबर, 2017 को हिसार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 18,000 खिलाडिय़ों सहित लगभग एक लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। 
बैठक में शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, परिवहन और आवास मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर, मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, खेल और युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री के.के. खण्डेलवाल, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: