नई दिल्ली 27 मई: देश के अधिकतर लोग अब अपने काम काज निपटाकर अपने घर पहुँच चुके होंगे या पहुँचने वाले होंगे | घर पहुंचकर लोग अपने परिवार अपने बच्चों से मिलेंगे, रात्रि भर विश्राम करेंगे सुबह फिर अपने अपने दफ्तर पहुँच जाएंगे या अन्य तरह के काम काज करने लगेंगे | अधिकतर लोगों का ये सिलसिला हर रोज जारी रहता है, अधिकतर लोगों में से काफी लोग ऐसे हैं जिन्हे अगर घर पहुँचने में आधे घंटे की देरी हो जाये तो तो उनके बच्चे परेशान हो जाते हैं,परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन देश के लाखों लोग ऐसे भी हैं जो रोज अपने घर नहीं पहुँच पाते, रोज अपने बच्चों से, परिजनों से नहीं मिल पाते इनमे देश की पुलिस के जवान एवं सेना के जवान और अधिकारी शामिल हैं | पुलिस अब नाके के लिए निकलेगी जबकि सेना के जवान बार्डर पर या अन्य जगहों पर अपनी नींद हराम कर देश की सुरक्षा करेंगे | कहीं 45 डिग्री तापमान है तो कहीं माइनस 45 डिग्री, सेना और पुलिस वहाँ तैनात है अपना काम कर रही है ताकि देश के लोग चैन से सोएं ऐसे जवानों पर अगर देश के दो कौड़ी के नेता अगर सवाल खड़े करते हैं तो बहुत दुःख होता है जैसे कल सीपीएम के एक नेता ने किया था |
जम्मू कश्मीर में कल से सेना के जवान आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं | हरियाणा अब तक पर सुबह की एक पोस्ट काफी पाठकों ने पढ़ा होगा जिसमे हमने आज सुबह लिखा था कि सेना के जवानों की वोहनी अच्छी हुई है दोपहर बीतते बीतते पता चला कि बुरहान वानी का साथी भी बुरहान वानी की तरह ही ठोंका जा चुका है | आज ठोंका गया आतंकी सबजार भट्ट को मामूली आतंकी नहीं था | जम्मू कश्मीर के कई जिलों में इसके पत्थरबाज सेना पर पत्थर बरसा रहे थे और आज भी इसे बचाने के लिए पत्थरबाजों ने सेना पर पत्थरबाजी की लेकिन भारतीय सेना है अपनी पर आ जाए तो जो उसे करना होता है वही करती है | दोपहर बाद पता चला कि अब तक 10 आतंकवादी ठोंके जा चुके हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब इतने आतंकी ठोंके गए और सेना का कोई जवान घायल तक नहीं हुआ वरना अब तक ख़बरें आती थीं कि जम्मू कश्मीर में दो आतंकवादी मारे गए सेना के तीन जवान शहीद? ऐसी खबरें अच्छी नहीं लगतीं |
हरियाणा अब तक को अभी कुछ मिनट पहले जम्मू कश्मीर के सेना के एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कश्मीर में छिपे आतंकियों के खिलाफ हमने आर पार की लड़ाई शुरू कर दी है | घर में या बिल में छिपे आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर निकाला जा रहा है | 24 घंटे में हमने 10 आतंकवादियों को मार गिराया है | इनआतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिद्दीन का लोकल कमांडर सबजार अहमद बट भी शामिल है | हम कल से अब तक बिना पलक झपकाए अपना काम कर रहे हैं देश के लिए ताकि देश सुरक्षित रहे चैन की नींद सोये | ये तस्वीरें आज की वहीं की हैं, दोस्तों कुछ लोग बहुत कुछ खोते हैं तब जाकर हमें बहुत कुछ मिलता है जय हिन्द |
Post A Comment:
0 comments: