Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जिस मंदिर में शिवरात्रि पर हुई थी सचिन से मुहब्बत, उस मंदिर में भावुक हुईं फरीदाबाद की मेयर

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad Mayor Suman Bala At Shiv Mandir
Faridabad 24 February 2017: आज ही यानि की महाशिव रात्रि के दिन ही फरीदाबाद की नवनिर्वाचित महिला मेयर सुमन बाला की प्रेम कहानी एनआईटी दो नम्बर के शिव मंदिर से शुरू हुई थी, जहां सुमन महाशिव रात्रि के दिन भोले बाबा पर जलाभिषेक करने के लिये आई थी और इसी बीच उनकी मुलाकात स्वर्गीय पत्रकार सचिन खेडा से हुई, पहली मुलाकात धीरे - धीरे शादी में बदल गई और उन्होंने सचिन खेडा से 29 अक्टूबर 2001 में हिंदू रीतिरिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद जिंदगी ठीक ही चल रही थी कि अचानक से भगवान ने मेयर सुमन के उपर गमों का पहाड तोड दिया, 8 सितबंर 2016 को अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही के कारण सचिन खेडा की मौत हो गई, सचिन खेडा का सपना था कि उसकी पत्नी पार्षद बने, और इसी सपने को पूरा करने के लिये मेयर सुमान बाला ने वार्ड नम्बर 12 से पार्षद का चुनाव लडा और जीतने के बाद भाजपा की मेयर बना दी गई।

एनआईटी नम्बर 2 के शिव मंदिर में पहुंचते ही फरीदाबाद की नवनिर्वाचित महिला महापौर सुमन बाला भावुक हो गई, और हो भी क्यों न क्योंकि इस शिव मंदिर से उनकी प्रेम कहानी जो शुरू हुई थी, कई बर्षो पुरानी यादों को ताजा कर मेयर की आंखें नम हो गई। मेयर सुमन ने बताया कि आज से करीब 16 साल पहले 2001 में वो शिवरात्रि के दिन भोले बाबा पर जल चढाने आई थी, जहां उनकी मुलाकात पत्रकार सचिन खेडा से पहली बार हुई, पहली बार की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, और जल्द ही उन्होंने 29 अक्टूबर 2001 को ही परिवार की रजामंदी से लव कम अरेंज मैरिज कर ली। जिंदगी में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक 2016 में उनके पति स्वर्गीय पत्रकार सचिन खेडा की अस्पताल में ईलाज के दौरान डाक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई, इस घटना के बाद उनपर गमों का पहाड टूट पडा, क्योंकि उन्हें अपने पति का साथ कुछ ही सालों के नसीब हुआ, मरने से पहले स्वर्गीय सचिन खेडा अपनी पत्नी को पार्षद बनाना चाहते थे उनके इस सपने को मेयर सुमन बाला ने बीजेपी की टिकट पर वार्ड नम्बर 12 से चुनाव लडकर और जीतकर साकार किया, और भाजपा सरकार ने उन्हें फरीदाबाद की मेयर बना दिया। इस पद पर आने के बाद उनसे पूरे फरीदाबाद को बहुत सारी उम्मीदें हें जिन्हें वो समय रहते हुए पूरा करेंगी। दो वीडियो देखें


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: