Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

उंगली में स्याही, बैंकों की लाइनें घटीं, मनी चेंजर गायब

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad Bank report
फरीदाबाद 18 नवंबर। ऊँगली पर सियाही लगाने और नोट बदलने की सीमा घटाने के बाद अब नोट बदलने के लिए बैंको के बाहर लगी भीड़ अब छटने लगी है बैंक अधिकारियों के अनुसार अब अवेध रूप से नोट बदलने वाले फर्जी लोगो की संख्या में भारी कमी आयी है और सरकार के इस फैसले के बाद अब बैंक के जायज़ ग्राहक ही लाइनों में नजऱ आ रहे है हालांकि सियाही लगाने के आदेश के बाद बैंक कर्मचारियों का एक काम और बढ़ गया है लेकिन इसके बावजूद बैंक कर्मचारी सरकार की मुहीम को कामयाब बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। 

फरीदाबाद स्थित तिकोना पार्क के कैनरा बैंक में देखा गया जहाँ बैंक ग्राहकों की लाइनें तो ज़रूर लगी है लेकिन इन लाइनों में सभी वास्तव में बैंक ग्राहक है जबकि भाड़े पर लोगो की ब्लैक मनी को एक्सचेंज करने वाले लोग गायब हो गए है. दरअसल सरकार ने काले धन को सफ़ेद करने की शिकायते पाकर नोट बदलने वाले फर्जी लोगो की ऊँगली पर सियाही लगाने और नोट बदलने की सीमा घटाने का फैसला लिया था जिसके चलते आज बैंको के बाहर नोट बदलने वाले ऐसे फर्जी लोगो की संख्या में भारी कमी आयी है. बैंक के मैनेजर ने बताया की जबसे सरकार ने नोट बदलने की सीमा 4500 से घटाकर 2000 की है और नोट बदलने वाले शख्स की ऊँगली पर सियाही लगाने के आदेश जारी  किये है तब से उनके यहाँ 40 %  भीड़ कम हो गयी है और अब जो लोग आ रहे है वह सभी किसी न किसी रूप से बैंक से जुड़े हुए ग्राहक है. उन्होंने कहा की ऊँगली पर सियाही लगाने से  बैंक कर्मचारियों का एक काम और बढ़ गया है लेकिन इसके बावजूद बैंक कर्मचारी सरकार की मुहीम को कामयाब बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. उन्होंने कहा की जल्दी ही जब 500 रूपये के नोट आ जायेगे उसके बाद स्तिथि और भी सामान्य हो जायेगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: