उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में सिविल अस्पताल में मदर-चाईल्ड केयर यूनिट बनाई जा रही है।
साथ ही वेन्टीलेंटर केयर यूनिट तथा एमरजेंसी सेवाओं में सुधार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी सतीश चोपड़ा पिछले 293 दिनों से धरने पर बैठे थे। उनकी लगभग 80 प्रतिशत मांगों को मानकर लिया गया है। ट्रोमा सैन्टर भी बनेगा उस पर भी कार्यवाही जारी है, बाकी कमियों पर भी काम किया जा रहा है, सुधार प्रक्रिया भी जारी रहेगी।
विधायक सतीश फागना ने कहा कि फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति की टीम द्वारा उन्हें मांग पत्र दिए गया। उसके बाद उन्होंने विधानसभा पटल पर दो बार रेफर मुक्त की मांग को रखा। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की डबुआ कालोनी में आयोजित रैली में भी उनके समक्ष सिविल अस्पताल को रैफर मुक्त करने की मांग को उठाया।
जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया कि जल्इ ही उनकी मांग को पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर लगातार विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के जी-जान से जुटे हुए है। मेवला महाराजपुर में अत्याधुनिक डिस्पेंसरी व उनकी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है।
इस अवसर पर रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने बताया कि सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उनके द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया साथ ही पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय भाटिया के नेतृत्व में सिविल अस्पताल के बाद 293 दिन धरना शांतिपूर्वक चला। इस दौरान सर्दी, गर्मी व बरसात के अलावा कई असामाजिक तत्वों ने धरने में विध्न डाला लेकिन वह तथा उनकी टीम को डिगा नहीं सकें।
Post A Comment:
0 comments: