कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उप निदेशक डा. बाबू लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। बुधवार 17 सितंबर को ब्लॉक पलवल के गांव जनौली, ब्लॉक हसनपुर के गांव हसनपुर तथा रूंधी और ब्लॉक हथीन के गांव मानपुर से इस अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें कृषि विभाग की ओर से सेवा सिंह, देवेंद्र सिंह तथा प्रदीप कुमार, मत्स्य विभाग की ओर से गीता बघेल,अंकित सिंह तथा कृष्ण कुमार और बागवानी विभाग से कृष्ण कुमार, योगेश कुमार तथा विष्णु सिंह व पशुपालन विभाग से परवीन रेधु, मनीष, राजीव कलोरिया आदि अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को खेती की नवीनतम पद्धतियों, उर्वरकों तथा कीटनोशकों के संतुलित प्रयोग, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल अवशेष प्रबंधन, जल संरक्षण, फसल विविधीकरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण तथा देसी नस्लों का संरक्षण, मांग अनुसार अधिक लाभ देने वाली बागवानी फसलों की जानकारी, उच्च गुणवत्ता के फलों सब्जियों की जानकारी तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में सीधे संवाद स्थापित करते हुए जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबंधित गांवों के सरपंचों ने भाग लिया और इस प्रकार के आयोजनों पर सरकार का आभार जताया।
Post A Comment:
0 comments: