Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में UPSC NDA एवं CDS परीक्षा की तैयारी पूरी : ADC

ADC-SATBIR-MANN-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-SATBIR-MANN-FARIDABAD

फरीदाबाद, 13 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए कुल 9 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें लगभग 3,273 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सकें।

उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी (एनडीए/एनए-II) परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) परीक्षा का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2025 (रविवार) को जिला फरीदाबाद के 09 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। 

एनडीए/एनए-II परीक्षा में प्रथम पेपर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पेपर का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से सायं 04:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं, सीडीएस-II परीक्षा में प्रथम पेपर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पेपर दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक और तृतीय पेपर दोपहर 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक आयोजित होंगे।

यूपीएससी एनडीए-सीडीएस परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए

उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों में के. एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-16 में सर्वाधिक 576 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एन.एच.-3, एनआईटी में 373, स्कॉलर्स प्राइड, सेक्टर-16 में 205, आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-19 में 288 तथा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा में 192 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

इसके अतिरिक्त मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पल्ला और गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ में 480-480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊंचा गांव, बल्लभगढ़ में 277 और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29 में 402 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यापक तैयारी की है। साथ ही, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने हेतु विशेष निगरानी व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हों।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: