Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाढ़ से प्रभावित लोगों का जीवन धीरे-धीरे हो रहा सामान्य : DC

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 12 सितंबर। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में बाढ़ से प्रभावित लोगों का जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं और जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार क्षेत्र में विजिट करते हुए पल-पल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन का स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण है। इसके अलावा सभी जन प्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक बेफिक्र रहें सरकार और जिला प्रशासन हर समय उनके साथ हैं।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षा नहीं हुई। जिले के सभी उपमंडलों क्रमश: फरीदाबाद, तिगांव, बल्लभगढ़, मोहना, दयालपुर, धौज, गौंछी और बड़खल से किसी भी प्रकार की नई वर्षा अथवा नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति के घायल या लापता होने की कोई सूचना दर्ज नहीं की गई है।

डीसी ने बताया कि जिला में आवासीय क्षति के अंतर्गत 120 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जो पानी में डूबे पाए गए। बाढ़ से प्रभावित गांवों में लगभग 705 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा प्रभावित व्यक्तियों को राहत सामग्री आवश्यकता अनुसार वितरित की जा रही है। वहीं पशुधन की हानि या ढांचा क्षति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय, निःशुल्क दवाइयाँ और जांच सेवाएं उपलब्ध

उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिले के बाढ़ प्रभावित 27 गांवों में स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीम लगातार दौरे कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर रही है। हर गांव में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए हैं। शिविरों में ओआरएस पैकेट वितरण, आवश्यक दवाइयों की निःशुल्क उपलब्धता और बुखार, मलेरिया, डेंगू, हैजा, चिकनगुनिया, आंत्रशोथ, पेचिश, आंत्र ज्वर, वायरल हेपेटाइटिस सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। डॉ. आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें चौबीसों घंटे प्रभावित गांवों में तैनात हैं और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

खेती के नुकसान की भरपाई के लिए 15 सितम्बर तक ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करें आवेदन

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि यमुना नदी के पानी से प्रभावित क्षेत्रों के किसान अपनी क्षतिपूर्ति के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल (https://ekshatipurti.haryana.gov.in/) पर 15 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर पोर्टल पर अपनी सही और पूरी जानकारी भरकर आवेदन अवश्य करें, ताकि उन्हें समय पर क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: