Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सफाई अभियान की सफलता के लिए DC ने रात्रि को शहर का दौरा करते हुए लिया जायजा

dc-harish-kumar-vashisht-palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-harish-kumar-vashisht-palwal

पलवल, 26 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर में 11 सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है, जिसे पलवल में सफल बनाने के लिए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï स्वयं सडक़ों पर उतर आये हैं। 

उपायुक्त ने बीती रात्रि नगर का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कहीं भी गंदगी के ढेर नहीं लगने चाहिए। नालों की नियमित रूप से सफाई करवायें। यदि कोई गंदगी फैलाता हुआ पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पलवल को साफ-स्वच्छ एवं गंदगीमुक्त बनाने का संकल्प लिया है, जिसे साकार रूप देने के लिए वे खुद सड़कों पर उतरे हैं। बीती रात्रि उपायुक्त ने एसडीएम पलवल ज्योति तथा जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा को साथ लेकर शहर का दौरा किया। 

इसकी शुरुआत उन्होंने आगरा चौक से की और पल्लन प्लाजा तक बारीकी से एक-एक चौक व क्षेत्र की पड़ताल की। उन्होंने सड़कों पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से सफाई करवायें।

उपायुक्त ने हसनपुर रोड पर नाले में गंदगी के ढेर व रूकावट को देखकर निराशा जताई। उन्होंने वहां रेहड़ी लगाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी कि रेहड़ी के आसपास वे सफाई रखें, अन्यथा उनको रेहड़ी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिला नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वे सभी रेहड़ी वालों व दुकानदारों को इस संदर्भ में नोटिस दें। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करें तो उसका चालान करें। सरस्वती कालेज के सामने भी सडक़मार्ग पर विशेष रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. वशिष्ठ ने किठवाड़ी चौक, बस अड्डा आदि प्रमुख चौराहों व मुख्य सडक़मार्ग को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 11 सप्ताह का विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है, जिसका आगाज खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। 

उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए जनसहयोग अपेक्षित है। इसलिए जिला प्रशासन स्वयंसेवकों की सहायता भी लेगा। सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्वयंसेवक नगर परिषद कार्यालय उपायुक्त कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवायें।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि आज के दौरे का उद्देश्य ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करना था, जहां पर सफाई की अत्यधिक आवश्यकता है। सफाई के लिए विशेष नीति बनाकर काम किया जाएगा। सभी विभागों को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे भी सफाई की आदत बनायें। कहीं भी खुले में कूड़ा न डालें। दुकानदार व रेहड़ी वाले भी कूड़ा सडक़ों पर न डालें। सबके एकजुट प्रयासों से ही अभियान को सफलता मिलेगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: