Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित हुआ बाल विवाह निरोधक एवं महिला अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

Awareness-program-on-prevention-of-child

उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला में जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध, महिला अधिकारों तथा सामाजिक समानता जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय नागरिकों—विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं—को उनके संवैधानिक अधिकारों तथा संबंधित कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक एवं सशक्त बनाना था।

प्रोटेक्शन व चाइल्ड मैरिज अधिकारी हेमा कौशिक ने उन्होंने बाल विवाह से संबंधित विधिक प्रावधानों एवं इसके प्रतिकूल प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कुप्रथा समाज की प्रगति में बाधक होने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य के लिए गंभीर जोखिम उत्पन्न करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह केवल व्यक्तिगत अधिकारों का हनन नहीं, बल्कि सामाजिक विकास की प्रक्रिया को भी प्रभावित करता है। उन्होंने बल दिया कि इस समस्या के उन्मूलन हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी, जागरूकता और उत्तरदायित्वपूर्ण सहयोग आवश्यक है, ताकि एक सुरक्षित, समानतापूर्ण और सशक्त भविष्य का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा वक्ताओं द्वारा यह भी रेखांकित किया गया कि महिलाओं को शिक्षा, समान अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा विविध योजनाएं  संचालित की जा रही हैं। साथ ही, महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए सजग रहने तथा किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव की स्थिति में संबंधित प्राधिकरण को तत्काल सूचित करने का आह्वान किया गया।


कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों पर विशेष रूप से चर्चा की गई तथा उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई कि वे न तो स्वयं बाल विवाह करेंगे और न ही अपने आसपास किसी परिवार में इसे होने देंगे। इस सामूहिक संकल्प ने कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की तथा प्रतिभागियों में जागरूकता, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर समाज में परिवर्तन लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर गीता, अनु, रितिका, ज्योति, कविता पूनम और आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मौजूद रही।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: