Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी : डा. राजेश भाटिया

Janmashtami-was-celebrated-with-great-pomp-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Janmashtami-was-celebrated-with-great-pomp-in-Faridabad

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन शुरु हो गया और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे -वैसे मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। मंदिर को इस बार जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष रुप से सजाया गया था। 

जन्माष्टमी के पर्व का शुभारम्भ भजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार वोहरा द्वारा जोत प्रचंड करके किया गया  जबकि प्रातः 09:00 बजे कान्हा जी की पूजा-अर्चना मंदिर के सदस्य कमल कपूर व् उनकी धर्म-पत्नी मनीषा कपूर द्वारा की गई,  इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर दूर दराज से कारीगरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंदिर को भव्य रुप दिया है। इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, 50 फुट  की पतंग, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहे। 

इसके अलावा डॉ. अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्र्ममें भी काफी संख्या में श्रद्धालु झूमते नाचते नज़र आये तथा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। 

उन्होंने बताया कि वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में टॉफी व सीटी दी गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में घूमकर बाल कलाकारों के भगवान स्वरुप की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनकी प्रतिभा को जमकर सराहा। 

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजामात किए गए। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई। 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रोहित भाटिया, अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता तरुण भाटिया, अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा (लाला), अनिल मानकचंद भाटिया  व् मंदिर के सदस्य चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोम नाथ ग्रोवर, राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, अमर बजाज, अनिल चावला, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, जतिन गाँधी, भारत कपूर, अनुज नागपाल, कुनाल बब्बर, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा, मनोज शर्मा, प्रेम शर्मा, हरिंदर भाटिया, शिवम् तनेजा, प्रदीप भाटिया, प्रदीप लखानी, दिनेश भाटिया, क्षितिज भाटिया, खेम बजाज, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, मनोज रतड़ा, सरदार अमरजीत सिंह, राजा भाटिया, प्रीतम भाटिया, तिलक भाटिया, लक्ष्य भाटिया, जतिन मालिक, सुमित भाटिया, बब्बलू तिवारी,  रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व् अन्य सदस्यगण शमिल रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: