Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा की महिलाओं ने की सराहना

Free-travel-in-roadways-buses-on-Rakshabandhan
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Free-travel-in-roadways-buses-on-Rakshabandhan

फरीदाबाद, 9 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा सरकार की ओर से रोडवेज बसों में दी गई निशुल्क बस सुविधा से राखी बांधने जा रही बहनों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। महिलाओं का कहना था कि सरकार ने इस बार भी जो मुफ्त यात्रा की सौगात दी है, उससे सभी बहनें अपने भाइयों के घर आसानी से पहुंच रही हैं और इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रही हैं।

बता दें सरकार ने बहनों के लिए यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक के लिए उपलब्ध की है। इस दौरान महिलाएं अपने साथ 15 वर्ष तक के बच्चों को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा के तहत अपने साथ ले जा सकती हैं। 

सरकार का उद्देश्य है कि बहनों को अपने भाइयों तक पहुंचने में किसी प्रकार की आर्थिक या यातायात संबंधी कठिनाई न हो और साथ ही उनकी सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित हो। रक्षाबंधन का यह पावन पर्व भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करती हैं।

रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई के घर राखी बांधने जा रही जिला फरीदाबाद की निवासी बीना सिंह ने कहा कि सरकार की बसों में निशुल्क यात्रा की पहल से हम आसानी से अपने भाइयों के पास जा रही हैं और खुशी-खुशी भाई-बहन के प्यार के प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन को मना रही हैं। 

निशुल्क यात्रा से इस त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। इसी प्रकार एक बहन कृष्णा का कहना था कि उन्हें हर साल सरकार से निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलती है, जिससे सफर आसान और सुरक्षित हो जाता है। जिला फरीदाबाद निवासी रेखा व शीला देवी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार ने बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देकर सभी बहनों के लिए सराहनीय कार्य किया है।

रोडवेज महाप्रबंधक शिखा अंतिल ने कहा कि रोडवेज की निशुल्क बस सुविधा का महिलाओं ने अपने बच्चों और परिवार के साथ भरपूर लाभ लिया। बस कर्मियों ने माता बहनों के सफर को सुखमय बनाने के लिए पूरा सहयोग और मदद मुहैया कराई।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: