इसबार की फसल तो बर्बाद हो ही गई। आने वाले सीजन की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही। इसलिए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को जल्द सर्वे करवाकर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिए।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, किसानों के लिए हरेक लिहाज से नुकसानदेह साबित हुई है। किसानों को ना एमएसपी मिलती है, ना खाद, ना दवाई और ना ही बीमा का लाभ। बीमा के नाम पर किसानों से भारी प्रीमियम तो ले लिया जाता है। लेकिन जरूरत के समय मुआवजा नहीं दिया जाता। आने वाले मानसून सत्र को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कृषि, कांग्रेस कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और बढ़े हुए कलेक्टर रेट जैसे तमाम मुद्दों को उठाएगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज यहां पूर्व आईएएस अधिकारी आरएस दुहन के छोटे भाई बलवंत दुहन के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। साथ ही इस मौके पर उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए, परिवजनों को संबल देने की भगवान से प्रार्थना की।
Post A Comment:
0 comments: