Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

किसानों की हजारों एकड़ जमीन जलमग्न, 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार - हुड्डा

Former-Haryana-Chief-Minister-Bhupinder-Singh-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Former-Haryana-Chief-Minister-Bhupinder-Singh-Hooda

भिवानी, 5 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि भिवानी समेत हरियाणा के कई जिलों में हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो चुकी है। क्योंकि सरकार ने जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 

इसबार की फसल तो बर्बाद हो ही गई। आने वाले सीजन की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही। इसलिए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को जल्द सर्वे करवाकर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिए।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, किसानों के लिए हरेक लिहाज से नुकसानदेह साबित हुई है। किसानों को ना एमएसपी मिलती है, ना खाद, ना दवाई और ना ही बीमा का लाभ। बीमा के नाम पर किसानों से भारी प्रीमियम तो ले लिया जाता है। लेकिन जरूरत के समय मुआवजा नहीं दिया जाता। आने वाले मानसून सत्र को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कृषि, कांग्रेस कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और बढ़े हुए कलेक्टर रेट जैसे तमाम मुद्दों को उठाएगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज यहां पूर्व आईएएस अधिकारी आरएस दुहन के छोटे भाई बलवंत दुहन के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। साथ ही इस मौके पर उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए, परिवजनों को संबल देने की भगवान से प्रार्थना की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: