लोगों की समस्याओं को देखते हुए फरीदाबाद जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक कांग्रेसी नेताओं के साथ सडक़ों पर उतरे और जगह-जगह जाकर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए भाजपा सरकार को उनके विकास का आईना दिखाया।
घुटनों तक जमा पानी में उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है, पिछले 11 सालों के दौरान इस सरकार ने केवल धर्म के नाम पर राजनीति करके लोगों को बरगलाया है और जनता के खून पसीने की कमाई को हड़पा है।
एक ही दिन की बरसात ने पॉश सेक्टरों सहित कालोनियों व स्लम एरियों में हालात बद से बदत्तर कर दिए, लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया, जिससे उनका जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, आखिरकार सरकार व प्रशासन ने जलनिकास के उचित इंतजामात क्यों नहीं किए, अगर किए होते तो आज लोगों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता।
कौशिक ने कहा कि आज फरीदाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित तमाम मंत्री व अधिकारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी आंखों से फरीदाबाद की दुर्दशा को देखा, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला, इससे स्पष्ट है कि इस सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहंीं है, यह केवल लोगों को झूठे वायदे करके गुमराह कर रही है।
अगर उन्हें शहर की चिंता होती है तो वह आज खुद सडक़ों पर उतरकर फरीदाबाद में जगह-जगह हुए जलभराव का दौरा करते और अधिकारियों को हडक़ाते ताकि जनता को जलभराव से जल्दी निजात मिल पाती। उन्होंने कहा कि लोगों को नीलम पुल, बाटा पुल व अन्य पुलों से गुजरने में घण्टों जाम से जूझना पड़ा और सडक़ों से गुजरते हुए लोग मन ही मन भाजपा सरकार को कोसने को मजबूर थे।
बलजीत कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद जिले का जो विकास कांग्रेस सरकार में हुआ था, अगर उस विकास का एक चौथाई कार्य भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती थी आज फरीदाबाद एक ही बरसात में जलमग्र न होता।
उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अब झूठे वायदे करने से काम नहीं चलेगा बल्कि जनता जनार्दन सब जानती है, इसलिए कागजों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर विकास करे, अन्यथा कांग्रेस पार्टी जनता के हक हकूक की आवाज को बुलंद करने के लिए धरने प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, डा. सौरभ शर्मा, योगेश तंवर, बलजीत सिंह, ईशांत कथूरिया, विकास फागना आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: