Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

धान की बजाय वैकल्पिक फसल अपनायें किसान, भूजल संरक्षण को लेकर DC ने की अपील

dc-vikram-singh-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 11 जुलाई। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पानी की बचत व भूजल संरक्षण में योगदान दें। यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, फरीदाबाद द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य पानी की अत्यधिक खपत वाली धान की फसल की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत यदि किसान धान के स्थान पर ज्वार, मक्का, कपास, मूंग, तिल आदि फसलें बोते हैं या खेत को खाली छोड़ते हैं, तो उन्हें प्रति एकड़ ₹8000 की प्रोत्साहन राशि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले के लिए 1000 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

इसके लिए किसान पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण उपरान्त विभाग द्वारा फसलों का भौतिक सत्यापन (वेरिफिकेशन) किया जाएगा। सत्यापन के पश्चात पात्र किसानों को सीधे बैंक खाते में ₹8000 प्रति एकड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

डीसी ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक लाभ का ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत कृषि विकास का भी माध्यम है। इससे गिरते भूजल स्तर को स्थिर करने, किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: