Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

11 से 13 जुलाई तक होने वाले खेलों को लेकर DC ने अधिकारियों की बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-harish-kumar-vashisht-palwal

पलवल, 04 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला पलवल में आगामी 11 से 13 जुलाई तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न चार खेल नामत: कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल व तीरंदाजी खेलों का स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजन किया जाएगा। 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ शुक्रवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अपने कार्यालय में जिला प्रशासनिक सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इन खेलों के सफल आयोजन के संबंध में समय से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को आपसी तालमेल के साथ पूर्ण करें।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सीनियर श्रेणी में लडक़े तथा लड़कियों के इन खेलों में प्रदेश के अन्य जिलों से भी खिलाड़ी भाग लेने आएंगे। उन सभी खिलाडिय़ों के ठहरने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खेल के दौरान यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, साफ-सफाई, झंडे, पेयजल, मोबाइल शौचालय, जनरेटर, निर्बाद विद्युत सप्लाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साउंड, मंच संचालन, अग्रिशमन वाहन, एम्बुलेंस, गमले, साजो-सज्जा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संदर्भ में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इन खेलों में करीब 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों के सफल क्रियान्वयन के लिए नगराधीश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा सीनियर श्रेणी में लडक़े तथा लड़कियों के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025-26 में विभिन्न 26 खेलों को शामिल किया गया है। इनका आयोजन जिला पलवल, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर व हिसार में 11 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक तथा जिला जींद, रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला व गुरूग्राम में 15 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक करवाया जाना है।

बैठक में एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, खेल विभाग पलवल के उपनिदेशक राम मेहर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला खेल अधिकारी गोपाल कृष्ण, जिला बागवानी अधिकारी अब्दुल रज्जाक, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी सिद्धार्थ, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: