Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ADC ने अधिकारियों के साथ बैठक कर CET परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की

CET-Exam-2025-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

CET-Exam-2025-News

पलवल, 16 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सीईटी परीक्षा-2025 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार शाम को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस(वीसी) के माध्यम से संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी उपस्थित रहे।

सीपीएससीएम हरियाणा ने 26 व 27 जुलाई 2025 को दो सत्रों में प्रात: व सायंकाल में आयोजित होने जा रही सीईटी परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के सफल, निष्पक्ष एवं सुचारु आयोजन के लिए जिलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों और वहां पर की जाने वाली व्यवस्थाएं तथा प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध समय रहते सुनिश्चित करें।

वीसी के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमारï ने अवगत करवाते हुए बताया कि पलवल में सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं तथा आवश्यक तैयारियां तीव्र गति से पूरी की जा रही हैं। वहीं बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिले में बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क भी लगाए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना के तहत सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाएगी।

वीसी के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने जिला पलवल के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सीईटी परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप-सी पद के लिए आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा पूर्ण निष्पक्षता और सुरक्षा के साथ संपन्न होनी चाहिए, इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। 

उन्होंने शिक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों द्वारा अब तक की गई तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि परीक्षा से संबंधित सभी नियमों एवं निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ही युवाओं की शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। लाखों युवाओं की उम्मीदें इस परीक्षा से जुड़ी हैं, किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

सभी अधिकारी सजगता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर जिलेभर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एसडीएम ज्योति सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा, एसडीएम बेलीना, एसडीएम गुरमीत सिंह और नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: