उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं जरूरतमंदों के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परीक्षा युवाओं के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए इसकी सफल आयोजन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों को समय पर ट्रेनिंग दी जाए तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सख्ती से रोकथाम की जाए।
बैठक के उपरांत फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाएं गये हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 42000 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें से सबसे अधिक परीक्षार्थी जिला झज्जर से आएँगे। इसके साथ ही पलवल, नूंह, रोहतक और गुरुग्राम जैसे जिलों सहित अन्य राज्यों से भी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए फरीदाबाद आएँगे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा में शामिल हो रहे किसी भी अभ्यार्थी का पेपर परिवहन की समस्या के कारण न छूटे इसलिए जिला फरीदाबाद में परिवहन एवं पिक एंड ड्रॉप की फुलप्रूफ सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभियार्थी की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, और उनकी सभी प्रकार की छुट्टियाँ रद्द कर दी गयी हैं। डीसी ने कहा कि यह परीक्षा राज्य के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाज़े खोलने का एक बड़ा अवसर है, इसीलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अभ्यार्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। वहीं डायल 112 पर तैनात गाड़ियाँ और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे और ज़रूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी प्रदान करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के दिन जल्द सुबह से ही ग्रामीण रूट्स पर विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्र भी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँच सकें। इस व्यवस्था को लेकर रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है।
डीसी ने यह भी कहा कि सीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी। उन्होंने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले परख ली जाएं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजनाएं भी तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन फरीदाबाद, युवाओं को रोजगार का यह तोहफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र अभ्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने का समान अवसर मिले।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, डीसीपी उषा देवी, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीए मुनीश सहगल, जीएम रोडवेज फरीदाबाद शिखा अंतिल, सीटीएम अंकित कुमार सहित शिक्षा, पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सीईटी 2025 : फरीदाबाद जिला में 163 केंद्रों पर 26 व 27 जुलाई को दो-दो सत्रों में होगी परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। जिला में 26 व 27 जुलाई को पहले सत्र की परीक्षा प्रातः: 10 से 11.45 बजे तक तथा दूसरी दोपहर बाद 3.15 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इन परीक्षा केंद्रों में प्रवेश हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार होगा।
डीसी ने परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से कम से कम एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। जिससे कि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
Post A Comment:
0 comments: