सोमवार को पलवल स्थित लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने समाधान शिविर लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए निवारण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी विभागीय अधिकारी समाधान शिविर की शिकायत लंबित न रखें और उन्हें यथाशीघ्र हल किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने बताया कि समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में बिजली, जल आपूर्ति, जल भराव, भूमि पैमाइश, पेंशन, अवैध अतिक्रमण एवं पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से अधिकतर का मौके पर निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित रही शिकायतों के समाधान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निवारण करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: