कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
1. तीन सत्र में 55 NGOs का "पदम सेवा पुरस्कार - 2025" से सम्मान।
2. रोचक प्रष्नोत्तरी का आयोजन।
3. दो विषयों पर स्वास्थ्य चर्चा - यथार्थ हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा ।
4. विजेता NGOs द्वारा उनकी गतिविधियों का प्रदर्शन।
कार्यक्रम में शामिल संभावित अतिथिगण :
1. श्री राजकुमार चौधरी ( मुख्या अतिथि) - CMD NHPC Limited
2. श्री सुरेश चन्दर- अध्यक्ष ,हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस
3. श्री महेश गर्ग - भारतीय रेलवे के उच्च प्रशासनिक अधिकारी
4. श्री राहत भाटिया - चेयरमैन रागा ग्रुप ऑफ कंपनीज
5. श्री विवेक अग्रवाल- चेयरमैन Defrail Technologies Ltd.
6. डॉ. दीपा तनेजा - प्रबन्ध निदेशक J.M Envirolab Pvt. Ltd.
7. श्री एन.के गुप्ता - गवर्नर लायंस क्लब , डिस्ट्रिक्ट 321
8. डॉ एन सी वाधवा - महानिदेशक MREI (Retired IAS)
9. श्री अजय गुप्ता - प्रबंध निदेशक Aegis इंडस्ट्रीज लिमिटेड
10. श्री अभिनव जी - महाप्रबंधक गुडइयर इंडिया लिमिटेड शामिल होंगे ।
कॉन्फेडरेशन के महासचिव डॉक्टर अजय गर्ग ने बताया की यह आयोजन सामाजिक कल्याण में योगदान देने वाले संगठनों को पहचान दिलाने और समाज सेवा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
ग्लोबल कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ NGOs ने इससे पहले वर्ष 2023 एवं 2024 में भी विश्व एन.जी.ओ दिवस का सफल आयोजन किया है।
ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ NGOs की ओर से उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और डॉ. अंकुर शरण कोषाध्यक्ष ने बताया की इस साल दिल्ली एन सी आर से संस्थाओ के नामांकन आए है हम अगले साल अलग अलग राज्यों से भी सामाजिक संस्थाओ को आमंत्रित करेंगे ।
प्रवेश मलिक अध्यक्ष कॉन्फेडरेशन आफ एनजीओ ने सभी सामाजिक संस्थों को आहवन किया की सभी एक जुट हो कर समाज सेवा के लिए काम करे यदि हम सभी मिलकर काम करेंगे तो समाज के लिए अच्छा काम करंगे । प्रवेश मलिक ने पूरे देश की एनजीओ को ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एनजीओ के सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया ।
Post A Comment:
0 comments: