खेल मंत्री गौरव गौतम सोमवार को पलवल शहर के वार्ड नंबर 2 कैलाश नगर में केएस स्कूल से रेलवे स्टेशन तक 29.73 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ व ड्रेन निर्माण कार्य का शिलान्यास करने उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पलवल के विभिन्न क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी तथा बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें, इस बारे में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरव गौतम ने कहा कि सरकार पलवल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में पलवल जिले के विकास का पहिया और अधिक तेज गति से घूमेगा। पलवल में आने वाले दिनों में पार्कों सहित बिजली, पानी सडक़ सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
सरकार का प्रयास है कि हमारे खिलाडिय़ों को सभी जरूरी सुविधाएं मिले, ताकि वह खेलों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। प्रदेश के युवा खेलों में विश्व स्तर पर अधिक से अधिक मेडल लाकर हरियाणा का नाम चमकाते रहें। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ पलवल जिले को भी खेलों के क्षेत्र में भी आगे लाया जाएगा। खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पलवल में बेहतरीन खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।
दिल्ली में बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार :
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा मतदान है तथा 8 फरवरी को चुनाव परिणाम के दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल से दिल्ली की जनता दुखी हो चुकी है और केजरीवाल की झूठ और भ्रम की राजनीति से छुटकारा पाना चाहती है।
स्वच्छता के मामले में पलवल को नंबर वन बनाएंगे :
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए है। पलवल में गंदे पानी की निकासी को लेकर नए ड्रेनेज सिस्टम को लेकर काम शुरू हो गया है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई करवाएं और कूड़े का उठान करवाएं। शहर में गंदगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
शहर के सौंदर्यकरण से लेकर सुरक्षा होगी चाक चौबंद :
खेल मंत्री ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 पर स्वागत द्वार सहित क्लॉक टावर और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पलवल शहर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी जल्द उपलब्ध होंगे। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण को लेकर भी चौक-चौराहों सहित फ्लाईओवर पर पेंटिंग आदि करवाई जा रही है। शहर से निकल रहे फ्लाईओवर पर प्रसिद्ध धरोहरों सहित महापुरुषों के चित्र बनाकर सुंदरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल शहर को आगे लेकर जाने के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
पलवल वासियों सहित व्यापारियों को दिया भयमुक्त माहौल :
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पलवल वासियों सहित व्यापारियों को भयमुक्त माहौल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शहर में 24 घंटे पुलिस जिप्सी सहित ब्लेक कैट कमांडो गश्त लगाते हैं। शहर के नागरिक अपने आपस को भयमुक्त व सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वच्छ और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर चैयरमेन नगर परिषद पलवल डा. यशपाल, पार्षद वार्ड नंबर 2 रीना, हरेंद्रपाल सिंह राणा, महामंत्री सतीश बैंसला, पार्षद सत्यप्रकाश जाटव, पार्षद विकास चौधरी, मयंक चौधरी, मोहित भारद्वाज, देवेंद्र गुप्ता, बंटी, कार्यकारी अधिकारी नप सुनील रंगा, कार्यकारी अभियंता नप पलवल डालचंद, जेई मनीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजद रहे।
Post A Comment:
0 comments: