Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बिजली उत्पादन में देश को बनायेेंगे आत्मनिर्भर : मनोहर लाल खट्टर

Union-Minister-Manohar-Lal-Khattar-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Minister-Manohar-Lal-Khattar-Haryana

पलवल, 27 जनवरी। केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने हथीन में गोकुल भवन को लोकार्पित करते हुए कहा कि बिजली उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनायेंगे। देश के किसी भी कोने में बिजली की कमी नहीं रहने दी जाएगी। आने वाले बीस वर्षों में 2047 तक भारत को अन्य देशों को भी बिजली आपूर्ति करने वाला देश बनायेंगे।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को उपमंडल हथीन में नवनिर्मित गोकुल भवन का उद्घाटन करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान देश-विदेश में बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत न केवल राष्ट्रीय स्तर पर विकास कर रहा, अपितु वसुधैव कुटुंबकम की भावना के अनुरूप संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानते हुए सबके साथ सहयोग-भाव लेकर भी चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड काल में जब वैश्वीकरण की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक देशों की सहायता कर दुनिया को प्रेम और सहयोग का संदेश दिया। नरेंद्र मोदी की वैश्विक नेता की छवि ने हर भारतीय, फिर चाहें वो भारत में रहने वाला हो या प्रवासी हो, सबको गर्व और गौरव करने की वजह दी है। 

केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के सक्षम लोगों को समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए और समाजिक कार्यों में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए तथा गरीब एवं असहाय की मदद करनी चाहिए। समाज में रहने वाले सभी एक समान है, कोई छोटा बड़ा नहीं है। 

समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोकुल की भूमि पर गोकुल भवन का निर्माण करवाने से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में दान-पुण्य व सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यक्ति को अपनी शुद्ध कमाई का दसवां अंश दान करना चाहिए। दान दिखाकर या अपनी शान के लिए नहीं किया जाना चाहिए। समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है।  

समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र गुप्ता ने भव्य गोकुल भवन का निर्माण करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है और समाज के सामने एक मिसाल पेश की है। इससे समाज के अन्य लोगों को भी मदद मिलेगी। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस प्रकार के कार्य करवाने का आह्वïान किया।

ऊर्जा संरक्षण में सभी को देना चाहिए योगदान : ऊर्जा मंत्री

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी को राष्टï्र हित में ऊर्जा की बचत करनी चाहिए। उन्होंने हम सभी नागरिक बिजली संरक्षण में योगदान कर सकते हैं जैसे कि ऊर्जा कुशल उपायों का अपनाना, ऊर्जा कुशल उपकरणों का उपयोग, जरूरत न होने पर बिजली के उपकरणों को उपयोग न करना, और ऊर्जा बर्बादी को कम करना। उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचत का मतलब है ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा कुशलता से इस्तेमाल करना. इससे पर्यावरण को नुकसान कम होता है, संसाधनों की बचत होती है और बिजली का बिल भी कम आता है। 

ऊर्जा बचत के लिए कई तरीके अपनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के सभी स्रोत जैसे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, लकड़ी, बिजली आदि सभी सीमित मात्रा में हैं और अगर हम लोग ऐसे ही बहुत तेजी से इन्हें उपयोग करते जाएंगे तो जल्द ही एक ऐसा समय आएगा जब ऊर्जा के संसाधन खत्म हो जाएंगे। 

इसलिए ऊर्जा के इन सभी संसाधनों का बचाव करना ही होगा। उन्होंने कहा ऊर्जा संरक्षण से पैसा व समय के साथ साथ पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है। ऊर्जा संरक्षण में हम सभी को अपना योगदान देना होगा। तब जाकर हम ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दे पाएंगे।

विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को किया गया सुदढ़: गौरव गौतम

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम ने गोकुल भवन के निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि विकास के मामले में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में पलवल की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। 

विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदृढ़ किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर मजबूत करने का कार्य किया है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार पलवल जिला के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। 

पलवल जिला को हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा का हो या स्वास्थ्य, खेल, परिवहन सहित अन्य मामलों में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में संचालित की जा रही विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर सुधर रहा है। 

डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला, खिलाड़ी और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। ‘नए भारत का नया हरियाणा’ और पलवल की विरासत विकास को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।

केंद्र ओर प्रदेश सरकार हरियाणा को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध :

विधायक एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हरियाणा प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: