Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत वोट होता है : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 25 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाता है। यह दिन उन सभी नागरिकों को समर्पित है, जो भारत के लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेते हैं। 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ शनिवार को सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोट की महता को दर्शाता है। हम अपनी वोट के प्रयोग से एक जन प्रतिनिधि को चुनते हैं। नागरिक का वोट डालने का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। सभी को अपना वोट डालने का अधिकार है।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत वोट होता है। मतदाता अपने वोट की महत्ता को पहचानें। इसके आधार पर ही सरकार बनती है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने मत का अवश्य प्रयोग करें और सही प्रतिनिधि का चयन करें। 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना, नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडऩा और उनका स्वागत करना तथा निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। 

लोकतंत्र का अर्थ है लोगों का, लोगों के लिए, लोगों द्वारा किया गया शासन। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य संदेश यही है कि हर वोट कीमती है। यह दिन नागरिकों को प्रेरित करता है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर सभी ने मतदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने तथा भारत के लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की शपथ दिलाई।

स्कूल व कॉलेजों में जिला स्तर पर आयोजित करवाई गई निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण, रंगोली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा लोकसभा व हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप, सरस्वती महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल मंगला, उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला, प्राचार्या डा. वंदना त्यागी, सचिव हेमचंद मंगला सहित अन्य गणमान्य जन व विद्यार्थी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: