इस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों ने पदयात्रा में भाग लेकर जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें भरपूर समर्थन दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया।
इस मौके पर धनेश अदलक्खा ने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर बडखल क्षेत्र की सेवा के लिए भेजा है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं एक लायक बेटे और भाई की तरह इस क्षेत्र की सेवा करूंगा, कभी आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों से विकास का जो पहिया बडखल क्षेत्र में चलाया हुआ है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आप मुझे जिताकर विधानसभा में भेजो, विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने पदयात्रा के दौरान व्यापारियों व दुकानदारों से कहा कि भाजपा सुशासन और विकास को प्राथमिकता देती है इसलिए जिस प्रकार से आपने देश में एनडीए सरकार बनाने का काम किया, उसी तर्ज पर हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करे और मुझे मतरुपी आर्शीवाद दे ताकि में विजयी बनकर विधानसभा में पहुंच सकूं।
Post A Comment:
0 comments: