Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

SDM संदीप अग्रवाल ने चुनावी ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों के साथ की बैठक

haryana-assembly-elections-2024
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

haryana-assembly-elections-2024

हथीन (पलवल), 23 अगस्त। हथीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 की ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करें। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल शुक्रवार को लघु सचिवालय हथीन में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी समेत व्यय पर्यवेक्षक व अकाउंटिंग टीम के साथ बैठक कर रहे थे।

निर्वाचन अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के विधानसभा आम चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार 1 अक्टूबर, 2024 को चुनाव होंगे तथा 4 अक्तूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, सभी अधिकारी आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करे। 

सभी टीमों के इंचार्ज अपनी टीम के साथ तालमेल बनाकर उसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वॉयड के सभी इंचार्ज अपनी टीम से तालमेल बनाए रखें अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा अन्य टीमें भी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय पर लगी प्रचार सामग्री चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित किए स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री पर पब्लिशर व प्रिंटर की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने जनसभा व वाहनों पर लगी प्रचार सामग्री भी चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन पूरी गंभीरता व सतर्कता से करें। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। सभी चुनावी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व बेहतर तरीके से करें। इस अवसर पर चुनावी ड्यूटी से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: