हरियाणा सरकार की वायदा खिलाफी सफाई सीवर कर्मचारियों के शोषण एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने बारे ठोस कदम नहीं उठाया तो संघ 20 जून को सभी उपयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुत्तो के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन प्रेषित करेगा।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा का मॉस डेपुटेशन 23 जून को सुभाष सुधा शहरी स्थान निकाय मंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर मिलकर गुरुग्राम के 26 बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करने एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ, व सरकार के बीच 4298 सफाई कर्मचारी व 67 सीवर मैनो भर्ती प्रकिया के माध्यम से पक्का करने, सभी भत्तों सहित समान काम समान वेतन देने,ठेकाप्रथा समाप्त करने, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई, सीवर कर्मचारियो एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो के पद सृजित कर नियमित भर्ती करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने तथा अनुबंधित, दैनिक वेतन भोगी, पार्ट टाइम व हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे सभी कर्मचारियों को नीति बनाकर पक्का करने, पालिका, परिषद और निगमो में लगे सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बिना शर्त एसीपी का लाभ देने, फायर कर्मचारी को सृजित पदों पर समायोजित करने, अनुबंधित आधार पर लगे फायर कर्मचारी के वेतन में बढ़ोतरी करने व अन्य समझौतो को लागू करवाने तथा मांग पत्र में वर्णित मांगों का वार्ता कर समाधान करने की मांग को लेकर मुलाकात करेगा निकाय मंत्री ने पालिका कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो संघ निकट भविष्य में बड़ा आंदोलन कर सरकार की दमनात्मक, उत्पीड़नात्मक एवं सफाई कर्मचारी के किए जा रहे शोषण के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा।
Post A Comment:
0 comments: