Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आगामी 3 मार्च को फरीदाबाद मैराथॉन, दौड़ लगाएंगे हजारों धावक

dc-vikram-singh-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 13 फरवरी। औद्योगिक महानगर फरीदाबाद में तीन मार्च को फरीदाबाद मैराथॉन नाम से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक अपनी भागीदारी करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फरीदाबाद मैराथॉन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। डीसी विक्रम सिंह मंगलवार को जिला सचिवालय के छठे तल पर स्थित कांफ्रेंस हॉल में सभी विभागों के अधिकारियों व शहर के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ फरीदाबाद मैराथन की तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निदेश दे रहे थे। इस दौरान खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने भी विडियो कांफ्रेंस के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली।  

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर फरीदाबाद मैराथॉन भी औद्योगिक महानगर का एनुअल इवेंट होगा। फरीदाबाद मैराथॉन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स फरीदाबाद मैराथॉन डॉट कॉम पर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी तक करवाया जा सकता है। 

मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बडख़ल मोड़ से वापिस जाएगी। उन्होंने बताया कि मैराथन के रूट में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी से सुझाव भी लिए।

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित-

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मास्टर्स कैटेगरी में फुल मैराथन के विजेता को 50 हजार रुपए और हाफ मैराथन के विजेता को भी 50 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। ओपन केटेगरी में फुल मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 1 लाख 50 हजार, द्वितीय विजेता को 1 लाख व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता को 75 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार हाफ मैराथॉन में प्रथम विजेता को 1 लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले विजेता को 50 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे-

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मैराथन के लिए पोर्टल पर फुल व हाफ मैराथन व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे। साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की होगी लाइव परफॉर्मेंस-

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में यह अपने आप में पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें मैराथॉन में आए रनर्स में जोश व रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन स्थल के साथ-साथ मैराथन के पूरे रूट पर निर्धारित स्थानों पर भी छोटे स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस आयोजित किए जाएंगे जो रनर्स को बूस्ट अप करेंगे।

मैराथॉन मार्ग में यह होंगी व्यवस्थाएं-

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मैराथन मार्ग पर रनर्स की सुविधा के लिए प्रत्येक दो किलोमीटर पर मेडिकल स्टेशन बनाए जाएंगे। इन स्टेशन के साथ-साथ वहां पर ग्लूकोस, एनर्जी ड्रिंक्स सहित मोबाइल टॉयलेट्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मैराथन मार्ग में रनर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरे मार्ग पर वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है। 

वहीं प्रत्येक 150 से 200 मीटर के बीच पुलिस कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे।इसके साथ ही इस आयोजन में गुरूग्राम स्थित सभी यूनिवर्सिटी व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 11 व कक्षा 9 के बच्चों को भी इसमें सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मैराथन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-

मैराथॉन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक फरीदाबाद मैराथॉन डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिस पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। इसके उपरांत उसे अपनी पर्सनल जानकारी व अन्य जानकारी भरनी होगी।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बडख़ल अमित मान, सीटीएम अंकित, उद्योगपति मुकेश अग्रवाल, प्रदीप मोहंदी, अमित भल्ला, सर्वोदय से अमित कुमार, एफआईए से अंशुल कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: