फरीदाबाद। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने 77.36 लाख की लागत से बनने वाले गांव नवादा (तिगांव रोड से नवादा गांव)में भूपगढ़ वाले रास्ते का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने केंद्र्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकारें हर वर्ग का उत्थान कर रही है, गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार हर वग के हितों का सरकार ध्यान रख् रही है। उन्होंने कहा कि फऱीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोङी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं।
श्री गुर्जर ने कहा कि पिछले दस वर्षाे के दौरान फरीदाबाद भी विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचा है, जिस फरीदाबाद को पूर्व की सरकारों ने फकीराबाद बना दिया था, उसे फिर से भाजपा सरकार में नई पहचान मिली है। इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी व हरियाणा की मनोहर सरकार शहरों व गांवों का समान विकास कर रही है, पिछले चार सालों के दौरान पृथला क्षेत्र में भी विकास की गंगा बह रही है मुख्यमंत्री के आशीवाद और केंद्र्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से यहां विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है और क्षेत्र की सभी सडक़ों को नए सिरे से बनवाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर वह विकास के इस सिलसिले को जारी रखना चाहते है फिर से देश में मोदी और हरियाणा में मनोहर सरकार को लाने का काम करे। इस अवसर पर राजपाल नागर, अभय नागर, सिंह राज, राजीव नागर, राजकुमार नागर, प्रेमजीत नागर, धर्मपाल नंबरदार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: