उन्होंने बताया कि इस पार्क के अंतर्गत कृष्णा कालोनी, बराहीपाड़ा, मेन मार्किट, सराय हुसैनी, कपूरी कालोनी आदि क्षेत्र आते है, जिसके चलते यहां रहने वाले लोग प्रभावित हो रहे है। उन्होंने बताया कि कई बार निगम अधिकारियों को इस बाबत शिकायत लिखित व मौखिक तौर पर की गई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
अगर समय रहते इसे न रोका गया तो यहां लोग महामारी के शिकार हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेवारी सीधे तौर पर निगम अधिकारियों की होगी। श्री कौशिक ने कहा कि वैसे भी स्मार्ट सिटी गंदगी में तब्दील हो रही है और अब पार्काे को भी कूड़ा घर बनाया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद की कालोनियों में सीवरेज का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है, गंदगी के ढेर लगे हुए है, कहीं साफ सफाई का नामोनिशान नहीं है।
उन्होंने निगमायुक्त से मांग की कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए पार्क में कूड़ा घर बनने से रोकें, अन्यथा लोग प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन करके अपनी आवाज उठाएंगे। संयुक्त आयुक्त ने श्री कौशिक व लोगों को सोमवार तक का समय मांगा और विश्वास दिलाया कि इस मामले में लोगों को राहत दिलाने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुभाष आहुजा, अजय शर्मा प्रधान, संजय, रमेश बावरिया, सन्नी, दीपक भारद्वाज, कालू धींगड़ा, सन्नी नंदवानिया, विनय तंवर, विशाल, विष्णु, संजय वर्मा, बाबूलाल, प्रवेश, मिंकी, मोहित बागड़ी, अभिषेक, विजय छिलवार, अमित छिलवार सहित अनेकों गणामन्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: