संघ द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को दिए गए 24 सूत्रीय मांगों का बातचीत से समाधान करने 8 फरवरी 2023 के पत्र के अनुसार 4298 सफाई कर्मचारी व 68 सिवरमैनो के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर लगे सफाई कर्मचारी व सिवरमैनो को नियमित किया जाए तथा दिमिनीसिंग कैडर से पदों को भार किया जाए 1327 अनुबंध एवम 212 HKRN पर लगे । फायरमैन व फायर चालको को स्वीकृति पदों पर समायोजित किया जाए बिना शर्त ACP का लाभ दिया जाए फायर विभाग को पुनः निकाय विभाग में शामिल करने की माँग की
आज के पर्दशन का नेतृत्व संघ के राज्य उपमहासचिव सुनील चिंडालिया , राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि , जिला प्रधान दलीप बोहोत , जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश जैनवाल , जिला कैशियर अनिल चंडालिया , सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरुचरण खण्डिया , वरिष्ठ उपप्रधान SKS बलबीर बालगुहेर , बेलदार यूनियन प्रधान शाहबुद्दीन खान , वाटर सप्लाई यूनियन प्रधान देवीचरण शर्मा , सचिव रामरतन , ने किया ।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के उपमहासचिव सुनील कुमार चिंडालिया ने कहा कि सरकार पालिका परिषद व निगमो की मांगों को अनदेखा व अनसुना कर रही है सरकार आंदोलन के दबाब में संघ से बातचीत करती व बातचीत में मानी गयी मांगो के समझौते को लागू नही करती जिससे कर्मचारियों को बार बार आंदोलन करना पड़ रहा है संघ नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों की मांगों समाधान तुरन्त पर प्रभाव से नही किया तो आने वाले चुनावो में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा जिसका आगाज 4 फरवरी 2024 को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की रोहतक में होने वाली रैली में पालिका परिषद व निगमो के हज़ारों कर्मचारी भाग लेंगे और रैली के मंच से सरकार की कर्मचारी विरोधी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जो भी आगामी आंदोलन का फैसला होगा उसमे बढ़चढ़ कर भाग लेंगे ।
आज के पर्दशन में अन्य के अलावा कर्मि नेता राकेश चिंडालिया , दर्शन सोया , महेन्द्र कुढिया श्रीपाल मौर्या शक्ति उज्जैन वाल संजय कीर ,राजीव मांडोतिया, मनोज बालगुहेर व राजू बेलदार यूनियन हेमंत नंदन सिवरमैन यूनियन प्रदीप चावरिया, महिला , ललिता , सुरेश देवी कमलेश शकुंतला आदि मौजूद रही
Post A Comment:
0 comments: