12 जनवरी 2024 फरीदाबाद मे महिला एवम बाल विकास विभाग , हरियाणा द्वारा संचालित निरीक्षण ग्रह , बाल सुधार गृह में मिशन जागृति महिला शाखा के द्वारा बच्चो कि मनोदशा को समझने एवम उनमें विश्वास जताने के लिए मिशन जागृति महिला शाखा के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं योग सिखाया गया । इस मौके पर इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने सभी को बाल सुधार ग्रह के बारे में और बच्चों के बारे में टीम को जानकारी दी । मिशन जागृति की जिला अध्यक्ष लता सिंगला ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को सक्षम और समर्थ बनाया जाए बाल सुधार ग्रह के बहुत सारे बच्चे काफी होनहार है उन्होंने बहुत अच्छी चित्रकला बना कर दिखाई ।
इस अवसर पर मिशन जागृति महिला शाखा की योग सचिव अरुण चौधरी ने बच्चों को योग सिखाया और योग के फायदे भी बताएं । इस अवसर पर मिशन जागृति की भावना चौधरी प्रभा सोलंकी किरण ,अरुणा चौधरी, दीपा सहदेव, रेनू शर्मा ,गीता शर्मा संतोष अरोड़ा गर्वित अरोड़ा अनीता माहेश्वरी दिव्या अग्रवाल के साथ-साथ बाल सुधार ग्रह के बालकिशन अनूप सिंह ताराचंद देवेंद्र करण सिंह प्रेम प्रकाश एवं गोपाल शास्त्री उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक जिला महासचिव दिनेश राघव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार त्यागी गोपाल शर्मा और दिगंबर सिंह ने भी बच्चों के साथ समय बिताया .
Post A Comment:
0 comments: