सिरसा........... पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में सिलिंग प्लान कर अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत जिला पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही । सिलिंग प्लान अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्वयं शहर सिरसा व अन्य क्षेत्रों में जाकर पुलिस की कार्य प्रणाली को जांचा तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिलिंग प्लान का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृति न होने पाए । उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक- चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर अपराधी किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें । उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीमें मुस्तैद नजर आई । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी थाना एंव चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए है । उन्होंने कहा कि सभी थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल को गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया। महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है ।करीब 6 घण्टें चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रहे । सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है तथा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। पुलिस द्वारा शहर सिरसा के भीड़-भाड़ वाले बाजारो तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया ।
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की गहनता से जांच की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सिलिंग प्लान” के दौरान सिरसा पुलिस के लगभग पुलिस अधिकारी व जवान गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । पीसीआर,राइडर निरंतर गश्त कर रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है ।
Post A Comment:
0 comments: