झज्जर - झज्जर पुलिस के जवानों ने सोमवार को परेड के दौरान पुलिस लाइन झज्जर में ड्रिल का अभ्यास किया। वहीं विशेष रूप से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गठित की गई अलग अलग टुकड़ियों के जवानों को दंगा निरोधक साजो सामान के साथ किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से निपटने बारे विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया। सोमवार को विशेष रूप से पुलिस लाइन झज्जर पहुंचे पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में झज्जर पुलिस के विशेष रूप से प्रशिक्षित जवानों की सशस्त्र टुकड़ी द्वारा मॉक ड्रिल की प्रेक्टिस की गई। पुलिस की सशस्त्र टुकड़ियों के जवानों को आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सावधानी रखने बारे अवगत कराया गया। इस दौरान सभी जवानों द्वारा सशस्त्र एवं दंगा विरोधी साजो-सामान के साथ अभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने पुलिस बल के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए अप्रिय परिस्थितियों के दौरान सहनशीलता बनाये रखने, इंचार्ज के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करने तथा विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए अन्य आवश्यक बारीकियों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालात किसी भी प्रकार के क्यों न हो लेकिन जवानों को किसी भी परिस्थिति में अपना संयम व धैर्य बनाए रखना है ताकि प्रत्येक परिस्थिति से बिना किसी तरह के नुकसान के शांति एवं संयमपूर्वक निपटा जा सके। परेड के पश्चात एसपी डॉ अर्पित जैन ने पुलिस लाइन परिसर व जलपान गृह का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को साफ सफाई व स्वच्छता बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Post A Comment:
0 comments: