पलवल, 18 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि आम जनता की जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पलवल की तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्र नामत: 82-हथीन, 83-होडल (अ.जा.) तथा 84-पलवल में गत 15 दिसंबर 2023 से ई.वी.एम./वी.वी.पेट. की जागरुकता हेतु ई.वी.एम./वी.वी.पेट. प्रदर्शन वैन चलाई गई है, जिसमें आमजन को ई.वी.एम./वी.वी.पेट. के बारे में बताया जा रहा है कि कैसे कोई भी व्यक्ति आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में अपनी वोट स्वयं चयनित प्रतिनिधित को डालता है तथा किस प्रकार वह तत्काल वी.वी.पेट. में चैक कर सकता है कि वोट उसके द्वारा चयनित प्रतिनिधित को ही जा रही है।
इन विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है EVM जागरुकता कार्यक्रम
DC-NEHA-SINGH-PALWAL


Post A Comment:
0 comments: