फरीदाबाद,16 दिसम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप गर्ग के दिशा निर्देशानुसार श्रीमती सुकीर्ति गोयल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आज शनिवार ताऊ देवीलाल ओल्ड एज होम का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान आश्रम में कुल 65 बुजुर्ग पाए गए। जिनमें 23 महिलाएं 42 पुरुष बुजुर्ग थे।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकिर्ती गोयल ने वहां रह रहे हर एक बुजुर्ग से रूबरू होते हुए उनका हालचाल खानपान व सेहत के बारे में बारीकी से जानकारी ली। ओल्ड एज होम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था खानपान आदि के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान ताऊ देवी लाल ओल्ड एज होम के मैनेजर कृष्ण लाल बजाज ने कहा कि यहां पर बुजुर्ग जो रह रहे हैं इनको बुढ़ापा पेंशन भी मिल रही है। उनके सीनियर सिटीजन कार्ड भी बने हुए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य सबको अधिकार व सम्मान मिले। यही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जनहितैषी योजनाओं और परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करवा जाना ही मुख्य उद्देश्य है।
Post A Comment:
0 comments: