Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भगवान परशुराम का वर्णन द्वापर से लेकर त्रेता तक सभी युगों में है : मूलचंद शर्मा

cabinet-minister-moolchand-sharma-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

cabinet-minister-moolchand-sharma-faridabad

बल्लभगढ़, 23अप्रैल । हरियाणा के परिवहन,खनन, उच्चतर शिक्षा एवं चुनाव विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को आदर्श नगर परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के पूजनीय देवता है। उनका वर्णन द्वापर से लेकर त्रेता और महाभारत तथा  रामायण सभी युगों में मिलता है। जिस तरह भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण ने धरती से बुराई का नाश कर अच्छाई के लिए कार्य किया। 

उसी तरह भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम ने भी धरती पर बुराई का अंत किया था। उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी को अपने धार्मिक ग्रंथों से शिक्षा लेकर आने वाली पीढ़ियों को भी संस्कारों से जुड़ा ज्ञान देना चाहिए।

बता दें कि यह कार्यक्रम आदर्श नगर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जहां  पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव ,समिति के प्रधान सतवीर शर्मा, सुरेंद्र यादव ,योगेश शर्मा ,गजेंद्र वैष्णव, वजीर सिंह डागर ,डॉ मानसिंह, राकेश गुर्जर, जितेंद्र बंसल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: