Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM मनोहर लाल ने मेले में किया ( IYM ) 2023 का ब्रोशर लांच

CM-MANOHARLAL-KHATTER
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 8 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में मिनिस्ट्री ऑफ डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्ट रीजन का इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स 2023 का ब्रोशर लॉन्च किया।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र परिषद ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स 2023 घोषित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी विभिन्न अवसरों पर मोटे अनाज के प्रयोग करने का आह्वान कर रहे हैं।

हरियाणा सरकार भी मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में भी बाजरे से तैयार कई स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन तैयार किए गए हैं।

इसके अलावा, बुधवार का दिन सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के लिए और भी खास रहा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूरे मंत्रिमंडल व सभी विधायकों के साथ राजहंस होटल में दोपहर का भोजन किया।

इस दौरान मेले में सांस्कृतिक महाकुंभ भी देखने को मिला, जब विदेशी कलाकारों ने अपनी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया।

अलग-अलग भाव, पहनावे, म्यूजिक तथा बोल सुना कर विदेशी कलाकारों ने दुनिया भर की सांस्कृतिक विविधताओं से माहौल को गुंजायमान कर दिया। सभी ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में क्लासिक से लेकर फोक तक अपनी प्राचीन परंपराओं को संजीव कर दिया। स्टेज पर जी-20 के थीम-एक धरा, एक परिवार, एक भविष्य की स्पष्ट झलक देखने को मिली।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश डांडा, श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन श्री अरविंद यादव, विधायक श्रीमती नैना चौटाला, श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री नीरज शर्मा, श्री नरेंद्र गुप्ता, श्री राजेश नागर, श्री प्रवीण डागर, श्री सीताराम यादव, श्री सोमवीर सांगवान, श्री घनश्याम सर्राफ, श्री निर्मल चौधरी, श्री जयवीर बाल्मीकि, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: